टेलर के केबिन में पानी भरने से सह चालक की हुई थी मौत
मामले में यूडी केस दर्ज
दाउदनगर. नहर में टेलर के गिरने से खलासी की हुई मौत के मामले में दाउदनगर थाने में यूडी केस दर्ज की गयी है. टेलर के नहर में गिरने के कारण बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के गढ़हिया निवासी मृतक झूलन सिंह की बुधवार की रात मौत हो गयी थी. मृतक के भाई कमलेश कुमार द्वारा थाना में यूडी केस दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि झूलन सिंह खलासी का काम करता था. ट्रेलर ड्राइवर बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के चूल्हनचक निवासी धन्नु पांडेय के साथ दाउदनगर के घाट नंबर सात पूर्णा बिगहा से टेलर पर बालू लाद कर एन एच 139 की तरफ जा रहा था. नहर पुल पर जंगली जानवर आ गया और जंगली जानवर को बचाने में टेलर अनियंत्रित हो गया नहर में टेलर इंजन सहित गिर गया. नहर में काफी पानी भरा हुआ था. टेलर के केबिन के अंदर भी पानी भर गया. चालक किसी प्रकार गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाया. टेलर में खलासी झूलन सिंह भी बैठे हुए थे. केबिन में अधिक पानी भर जाने के कारण उसके भाई झूलन सिंह की मौत हो गयी. पता चला कि सूचक मृतक का पोस्टमार्टम करा कर अपने घर चला गया था. शनिवार को दाउदनगर थाना आकर लिखित आवेदन दिया गया, जिसके बाद यूडी केस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है