20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अंचल में महीनों से सीओ का पद रिक्त, डोंगल एक्टिवेट नहीं होने से काम बाधित

1500 से अधिक दाखिल खारिज,550 से अधिक परिमार्जन लंबित

औरंगाबाद कार्यालय. सदर अंचल की हालत बद से बदतर हो गयी है. यहां आम लोगों का कार्य नहीं हो रहा है. सैकड़ों मामले लंबित पड़े है. एक तरह से विकास कार्य बाधित हो गया है. इसके पीछे महीनो से रिक्त पड़े सीओ के पद को कारण बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद अंचल में अंचल अधिकारी का पद महीनों से रिक्त है. प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह औरंगाबाद अंचल के प्रभार में थे. 15 दिन पूर्व उन्हें प्रभार से हटा दिया गया और बीडीओ रमन सिन्हा को सीओ का प्रभार दिया गया है. जानकारी मिली कि डोंगल एक्टिवेट नहीं होने की वजह से पिछले 15 दिनों से औरंगाबाद अंचल में दाखिल खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र व परिमार्जन का कार्य पूर्णत: बंद है. यह भी ज्ञात हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव के ज्ञापांक 564(3) दिनांक 5 अक्तूबर 2023 द्वारा अंचल अधिकारी के रिक्त पदों पर पदाधिकारियों को स्थानीय व्यवस्था के तहत प्रभार देने का दिशा निर्देश संसूचित है. वैसे अंचल कार्यालय जहां अंचल अधिकारी व राजस्व अधिकारी दोनों का पद रिक्त है. उक्त अंचल कार्यालय में निकटवर्ती अंचल के अंचल अधिकारी या प्रभारी अंचल अधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रभार देकर कार्य संपादन के लिए प्राधिकृत किया जा सकता है. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली कि औरंगाबाद अंचल में लगभग 1500 दाखिल खारिज, लगभग 550 परिमार्जन एवं भूमि स्वामित्व के सैकड़ों प्रमाण पत्र, अंचल अधिकारी का डोंगल नहीं बनने के कारण लंबित हो गया है. जब तक विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार अंचल अधिकारी का प्रभार नहीं दिया जायेगा,तब तक विभाग द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी औरंगाबाद के अंचल अधिकारी का डोंगल एक्टिवेट नहीं किया जायेगा. मामला जो हो आम लोगों को इससे परेशानी हो रही है. पेंशनर एसोसिएशन औरंगाबाद के जिला मंत्री रामजी सिंह ने बताया कि औरंगाबाद अंचल से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है. इधर प्रभारी सीओ रमन सिन्हा ने बताया कि कुछ दिनों से डोंगल एक्टिवेट नहीं होने की वजह से कार्य लंबित पड़ गया है. जल्द ही व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें