12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा से पहले सभी विकास योजनाओं को करें पूरा : डीएम

जिलाधिकारी ने सूर्य मंदिर परिसर सहित विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण

देव. सूर्य नगरी देव में विकास के कार्यों में तेजी लाये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने देव नगर पंचायत के पौराणिक सूर्य मंदिर स्थल सहित विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम ललित भूषण सिंह, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, श्री सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड अनिल शर्मा, एचआर हेड भरत सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे. सूर्य मंदिर परिसर में निरीक्षण के दौरान डीएम ने धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों से बातचीत की और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यथाशीघ्र कार्य में तेजी लायी जाये. उन्होंने राजस्थान से लाये गये लखा ग्रेनाइट को छठ मेला से पहले बेहतर और सुसज्जित तरीके से लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि देव की पौराणिक महता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्य के लिए अलग-अलग तरीके से योजना बनायी जा रही है. योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए कटिबद्ध है. सूर्यकुंड तालाब के पूर्वी भाग में बनने वाली सड़क तथा गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी निर्देश दिया और कहा कि बरसात में अभी कुछ जगहों पर जल जमाव है. इस वजह से जमीन की मापी संभव नहीं है. उन्होंने सीओ दीपक कुमार व अन्य कर्मियों को कहा कि पानी सूखने से पहले कागजी प्रक्रिया सहित मुआवजे की प्रक्रिया को पूरी तरह से कंप्लीट कर ले, ताकि समय रहते मुआवजा भुगतान किया जा सके. छठ मेला के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए जल्द से जल्द पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत मिलने पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीएम के निरीक्षण के दौरान बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार, अमीन रांभा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें