11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी को वॉलीबॉल टीम में चयन के बाद मिल रही बधाइयां

उसकी सफलता पर खुशियां व्यक्त कर रहे है.

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर से सटे गंगटी गांव की बेटी खुशी कुमारी का चयन भारतीय वॉलीबॉल टीम में होने के बाद हर्ष का माहौल है. खुशी को लगातार बधाइयां मिल रही है. उसके घर पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है. हर वर्ग व हर उम्र के लोग उसकी सफलता पर खुशियां व्यक्त कर रहे है. राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश सचिव इं सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव कालेश्वर प्रसाद यादव, नवीनगर विधायक डब्लू सिंह, रफीगंज विधायक मो नेहालुद्दीन, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, अनिल यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, युवा जिलाध्यक्ष इं राहुल कुमार, छात्र अध्यक्ष चंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष बादशाह यादव, संजय यादव, इंदल कुमार, जिला पार्षद विकास पासवान, मुरारी सोनी, सत्येंद्र यादव, मनोरमा पासवान, रूपा पासवान, चंचल कुमारी, राजरूप पाल, दिनेश पाल, डॉ चंदन कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, विकास कुमार, सुशील कुमार आदि लोगों ने हर्ष जताया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है. मेडल लाओ नौकरी पाओ हमारी सरकार का एजेंडा रहा है. इसके तहत खुशी कुमारी को सरकारी नौकरी मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर देश का मान सम्मान बढ़ायेगी. इधर, गंगटी वार्ड क्षेत्र के पूर्व पार्षद प्रत्याशी दीपक ठाकुर ने भी खुशी को मुंह मीठा कराकर हर्ष जताया. सिन्हा कॉलेज के कर्मियों ने जतायी खुशी भारतीय वॉलीबॉल टीम में गंगटी गांव के संतोष सिंह की सुपुत्री खुशी कुमारी के चयन पर सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कर्मियों ने खुशी जतायी है. ज्ञात हो कि खुशी सिन्हा कॉलेज की छात्रा भी है. उसका चयन राष्ट्रीय महिला वॉलीबॉल टीम में हुआ है. कॉलेज के एनएसएस यूनिट की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निहारिका कुमारी व समन्वयक डॉ संजीव रंजन ने खुशी के चयन पर हर्ष जताया है. खुशी के चयन से न केवल जिला बल्कि राज्य और राष्ट्र का भी मान बढ़ा है. खासकर जिले के लिए तो विशेष गौरव की बात है. वरीय स्वयंसेवकों अंकित पाठक, नितेश मिश्र, आरिफ रजा, फैसल, आस्था आदि ने भी अपनी शुभकामनाओं का इजहार किया. इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने खुशी को बधाई देने के साथ ही उसके स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें