लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का काम संपन्न हुआ. अब महागठबंधन में भीसीट बंटवारे पर फंसा पेच सुलझता दिख रहा है. घटक दलों के बीच आपसी सहमति बनती दिख रही है. लेकिन औरंगाबाद की सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच जो विवाद चल रहा था वो गुरुवार को खुलकर सामने दिखा. औरंगाबाद में जब राजद के उम्मीदवार अभय कुशवाहा नामांकन करने पहुंचे तो उनके साथ एक भी कांग्रेसी नेता वहां मौजूद नहीं दिखे.
राजद प्रत्याशी के नामांकन में नहीं दिखे कांग्रेस के कोई नेता
महागठबंधन मे पहले चरण की सीटो को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भी सीट बंटवारा नहीं हो सका था. आरजेडी और कांग्रेस के बीच का गतिरोध औरंगाबाद में साफ देखने को मिला.औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए जब गुरुवार को राजद के अभय कुशवाहा जब नामांकन करने पहुंचे तो उनके साथ कांग्रेस के एक भी नेता नजर नही आये. दरअसल, कांग्रेस ने औरंगाबाद सीट को लेकर अंतिम समय तक दबाव बनाये रखा. लेकिन राजद ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार कई दिन पहले ही उतार दिया था और अभय कुशवाहा को सिंबल देकर नामांकन करने भेज दिया. कांग्रेस में इस बात की नाराजगी रही है और अब राजद प्रत्याशी के नामांकन में शामिल नहीं होकर साफ संदेश दिया है.
कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आने की संभावना
बता दें कि कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभीतक पेंच फंसा हुआ था. वहीं अब महागठबंधन में आपसी सहमति बनने की बात सामने आ रही है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी जानी है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के पास 9 सीटें आएंगी. वहीं औरंगाबाद व पूर्णिया और कटिहार जैसी कुछ सीटों पर लगातार आपसी विवाद गहराता दिखा था.
नामांकन के बाद बोले राजद प्रत्याशी..
बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी उमड़ पड़े. अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा सहित 12 प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार अभय कुशवाहा अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद महागठबंधन प्रत्याशी शाहपुर रतनुआ मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए. सभा में पूरे संसदीय क्षेत्र से प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राजद प्रत्याशी ने कहा कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोगों का स्नेह पाना चाहते हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता द्वारा जो मांगें की जायेगी, उसे पूरी की जायेगी. वे काम पर भरोसा करते हैं.
एक महिला प्रत्याशी व तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय के समीप पूरे दिन गहमागहमी रही. अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ प्रत्याशी आते रहे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. अंतिम दिन एक महिला प्रत्याशी व तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया. 12 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे भरे. महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुशवाहा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार शक्ति कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार सिन्हा, गौतम कुमार, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रत्याशी प्रतिभा रानी, बसपा से सुनेश कुमार, समतामूलक संग्राम दल से महेंद्र कुमार, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) से शैलेश राही, राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) से अजीत कुमार, लोग पार्टी से अमित शर्मा, भारत जनजागरण दल से शंभू शरण ठाकुर तथा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से रामजीत सिंह ने बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.