15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

सत्ता की लालच में केंद्र की सरकार से समझौता कर लिया

औरंगाबाद नगर. बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग के लेकर सदर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. अध्यक्षता औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने की. प्रखंड प्रभारी नरेश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ नाइंसाफी कर रहे है. सत्ता की लालच में केंद्र की सरकार से समझौता कर लिया. बिहार की जनता को अपमानित किया जा रहा है. युवा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है. बिहार के युवा बेरोजगार हैं. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. नयी शिक्षा नीति के कारण शिक्षा महंगी हो गयी है जिससे गरीब शिक्षा से वंचित हो रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष उदय पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद व्यास राम, धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, पूर्व पंचायत समिति अजय सिंह, मिंटू सिंह, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, फिरोज खान, नरेश यादव, प्रदीप सिंह, बिजेंद्र महतो, सुनील कुमार, सुबोध कुमार, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, विनीत कुमार, रामनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे. उधर, ओबरा बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिहार को विशेष राज्य की दर्जा दिलाने की मांग करते हुए धरना दिया. मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा प्रखंड कांग्रेस प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय राम ने की. प्रखंड प्रभारी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर पूरे बिहार में विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो इरफानुल हक अंसारी, महेंद्र सिंह यादव, डॉ भगवत सिंह सहित ने भी संबोधित किया. मौके पर महेंद्र यादव, मो मुमताज अंसारी, मो यासीन, मो रशीद अंसारी, मो नईम अंसारी, नागेंद्र कुमार, मंजूर आलम, डॉ भगवत सिंह, डॉ प्रभु नारायण सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें