Bihar Highway: NH 139 के हरिहरगंज बाईपास का निर्माण ठप, ग्रामीणों ने इस वजह से रुकवाया काम
Bihar Highway: औरंगाबाद में ग्रामीणों ने ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर एनएच 139 के हरिहरगंज बाईपास का निर्माण कार्य रुकवा दिया है.
Bihar Highway: औरंगाबाद में एनएच 139 के हरिहरगंज बाइपास का निर्माण कार्य रुक गया है. कुटुंबा प्रखंड के मटपा और संडा गांव के बीच ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहां ओवर ब्रिज नहीं बना तो सड़क पार करना जानलेवा हो सकता है. काम रुकने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने.
काम रुकवाने पहुंचे 300 से अधिक लोग
ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मटपा मुखिया सरुण पासवान ने पूर्व में अधिकारियों को पत्र लिखा था. जब मामले में अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बुधवार को मटपा, सोनारखाप, कुसीही, कंठी बिगहा, मंझौली, वर्मा, साडी, पतला पार, बहेरा, सिमरी, कृपा बिगहा आदि दर्जनों गांवों के 300 से अधिक लोग निर्माण स्थल पर पहुंचे और हंगामा करते हुए काम को रोक दिया.
अधिकारी के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण
इधर, काम रोके जाने की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश और परियोजना से जुड़े अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल जाती, तब तक वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.
Also Read : Bihar News: समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल
ओवरब्रिज नहीं होने से बना रहेगा दुर्घटना होने का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि संडा से कुटुंबा सड़क पर काफी आवागमन रहता है. ऐसे में अगर ओवर ब्रिज नहीं बना तो सड़क पार करते समय हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहेगा. मुखिया ने बताया कि परियोजना पदाधिकारी ने फोन पर आश्वासन दिया है कि वे गुरुवार को परियोजना स्थल पर आएंगे.