22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूगंज में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण में पांच करोड़ होंगे खर्च

कुटुंबा विधायक द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर की थी मांग

कुटुंबा. देव प्रखंड अंतर्गत बालूगंज में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवन निर्माण होने की उम्मीद जग गयी है. विधायक राजेश कुमार के प्रयास से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. उक्त अस्पताल भवन का निर्माण तकरीबन पांच करोड़ की लागत से कराया जायेगा. विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि सुदूर दक्षिणी क्षेत्र में अवस्थित उक्त अस्पताल वर्षों से भवन जर्जर होने के कारण संचालित नहीं किया जा रहा था. कुटुंबा विधायक द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर उक्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भवन निर्माण की मांग की गयी थी. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भवन निर्माण की हरी झंडी दी गयी है. अस्पताल भवन के निर्माण होने से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. भवन निर्माण की स्वीकृति के बाद महागठबंधन के नेताओं में खुशी देखी जा रही है. महागठबंधन के नेताओं ने विधायक के प्रति हर्ष जताया है. नंदकिशोर यादव, सविता देवी, नंदू मेहता, सुनील मेहता, शुभम कुमार सिंह, रामदीप यादव, सूबेदार यादव, अशोक यादव, मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद गुड्डू, संतोष मेहता, महेंद्र सिंह, विजय यादव, प्रमोद राम, रत्नाकर सिंह, उदय राज, बलिराम, सोनू यादव, संतोष यादव, मोहम्मद जमाल गनौरी सिंह, बसंत सिंह, मनोज मेहता, नीलम सिंह, रमाकांत पांडेय, महाराज मेहता, अजय मेहता, डॉ वीरेंद्र मेहता, अभिजीत सिंह, उदल मेहता, दिलीप यादव, जनेश्वर यादव आदि ने कहा कि यह उपलब्धि है. सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग कुटुंब विधायक राजेश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पदस्थापन की मांग की है. उन्होंने बताया है कि रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल औरंगाबाद में विगत छह-सात वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ा है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ना होने से मरीज को बाहर से अल्ट्रासाउंड करना पड़ता है, जिसमें मनमानी राशि खर्च करनी पड़ती है. उक्त गंभीर समस्या को विधायक ने देखा और सुना तत्पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर रेडियोलॉजिस्ट का पदस्थापन करने की मांग की है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि रामपति राम ने बताया कि जिले के एक महत्वपूर्ण बैठक में भी इस मसले को डीएम के समक्ष उठाया गया था. उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट का पदस्थापन हो जाने पर जिले के लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा अस्पताल में ही मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें