औरंगाबाद में बाइक को साइड देने में पलटा कंटेनर घर से जा टकराया
औरंगाबाद न्यूज : सूरत से कपड़ा लेकर कोलकाता जा रहा था कंटेनर
औरंगाबाद न्यूज : सूरत से कपड़ा लेकर कोलकाता जा रहा था कंटेनर
औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के हसौली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. यही नहीं, पलटते हुए कंटेनर एक घर की दीवार से टकरा गया. बड़ी बात यह है कि इस घटना में चालक और सह चालक की जान बाल-बाल बची है. घर की दीवार को नुकसान पहुंचा है. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है. चालक राजकुमार ने बताया कि वह गुजरात के सूरत से कंटेनर पर कपड़ा लोड कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहा था. पूरी रात गाड़ी चलाने के कारण चालक की आंखें झपक गयीं. नेशनल हाइवे 19 पर हसौली मोड़ के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को साइड देने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. वैसे घटना से संबंधित गृह मालिक से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने चालक के सहयोग से कंटेनर में लोड कपड़ों को बाहर निकाला. चालक ने बताया कि कंटेनर से कपड़े को खाली किये जाने के बाद ही कंटेनर बाहर निकलेगा.क्या कहते हैं थानेदार
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भरावट वाली मिट्टी होने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया है. वैसे कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई है. चालक और सह चालक दोनों सुरक्षित हैं. घर को भी विशेष नुकसान नहीं हुआ है. सूचना पर पुलिस बल को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है