न्यायमंडल के सभी पदाधिकारियों का करें सहयोग : जिला जज

अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:09 PM

औरंगाबाद शहर. सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन का अभिनंदन और सेवानिवृत्त जिला जज अशोक राज को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण वरीय अधिवक्ता स्पेशल पीपी सह सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने किया. संचालन सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया. बच्चों के स्वागत गान के बाद अधिवक्ता कामाख्या प्रसाद, कमला प्रसाद ने सेवानिवृत न्यायाधीश अशोक राज के कार्यों की प्रशंसा की. अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन ने कहा कि दक्षिण बिहार में पहली बार औरंगाबाद न्यायालय में जिला जज बनकर आने का सौभाग्य मिला है. वे अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे भी न्यायमंडल औरंगाबाद के सभी पदाधिकारियों को सहयोग प्रदान करेंगे. इस तरह हमसभी मिलकर न्यायमंडल औरंगाबाद के न्यायालय और लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निबटारा में सफल होंगे. जिला एवं सत्र न्यायधीश अशोक राज अपने विदाई संबोधन में काफी भावुक हो गये. उन्होंने बताया कि बार और बेंच के बीच मधुर संबंध को याद करते हुए कहा कि जिला विधिक संघ के सदस्य व्यवहार कुशल और बहुत ही न्यायिक कार्य में सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं. औरंगाबाद में ऐसा आत्मीय लगाव हो जाता है कि कोई तबादला या सेवानिवृत्ति पर भी यहां से जाना नहीं चाहता. एडीजे पंकज मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बार और बेंच में प्रेम और बंधुता बढ़ती है और एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्यायिक कार्य में तेजी आती है. कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने संबोधन के दौरान नये जिला जज न्यायाधीश राजकुमार वन अभिनंदन किया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version