नई तैयारी के साथ आठ जून से खुलेंगे शहर के होटल व मॉल
आठ जून से शहर के मॉल और होटल खुलने को तैयार है. राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी होने के बाद सभी होटल और मॉल तैयारी में जुट गये है
औरंगाबाद सदर : आठ जून से शहर के मॉल और होटल खुलने को तैयार है. राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी होने के बाद सभी होटल और मॉल तैयारी में जुट गये है,ताकि नये सिरे से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों का स्वागत कर सके. अब होटल और मॉल खुलेंगे तो काफी कुछ बदला हुआ दिखेगा.पहले तिथि निर्धारित नहीं थी,लेकिन जब से होटल और मॉल खुलने का रास्ता साफ हुआ है और सरकार ने तिथि निर्धारित की है तब से तैयारियां जोरों पर है.होटल के स्टाफ, रसोइया व मॉल के कर्मचारी लौटने लगे है.
होटल मालिकों से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कामकाज के पुराने तौर तरीकों में काफी फेरबदल किया जायेगा,ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सुरक्षित रहे.सुरक्षा की अनदेखी नहीं होगी. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है.मॉल व होटल के बाहर होगी थर्मल स्क्रीनिंगमॉल व होटल खुलने के बाद पहले की तुलना में काफी अधिक बदलाव दिखने वाला है. अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जगह गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी.साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
प्रतिष्ठानों में प्रवेश करने से पहले आपको सैनिटाइज किया जायेगा. हर दिन विधिवत होटल और मॉल की साफ- सफाई होगी व सैनिटाइजर का छिड़काव होगा.सोशल डिस्टैंसिंग का रखा जायेगा ख्यालपहले जहां मॉल में एक साथ सैकड़ों लोग जाते थे वहां अब एक बार में लोगों की जाने की संख्या तय की जा सकती है.तय संख्या के हिसाब से ही ग्राहक मॉल में दाखिल होंगे. इससे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो सकेगा और संक्रमण के फैलने का खतरा भी अब कम रहेगा.
व्यवसायियों के लिए चुनौतीशहर के सरस्वती इन होटल के मालिक अरूणजय कुमार सिंह ने कहा कि ये समय टूरिज्म व होटल व्यवसाय के लिए बेहद काला समय है. इस वक्त काफी चुनौतियां हैं. फिलहाल कस्टमर भी कम पहुंचेंगे,जिससे मुनाफा भी न के बराबर होगा. कोरोना से लोग डरे सहमे हुए हैं. इसलिए खुलने के बाद भी व्यवसाय मंदी के दौर में ही होगा.अभी इसे ठीक होने में करीब दो महीने से अधिक का वक्त लग सकता है.