क्रमवार होगी मतों की गिनती, तकनीकी पहलू से कराया अवगत
काराकाट लोस चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर जोर, की जा रही तैयारी
औरंगाबाद शहर. काराकाट लोकसभा सीट के लिए एक जून को होने वाले मतदान और चार जून को मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है और हर कदम उठाये जा रहे हैं. मतदान और मतगणना में तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिससे कर्मियों को अवगत कराया गया. मतों की गिनती क्रमवार होगी. पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी. इसके बाद क्रमवार मतगणना का कार्य पूरा किया जायेगा. इसके मद्देनजर तकनीकी पहलू से कर्मियों को अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश के आलोक में काराकाट लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सफल संचालन व आयोजन के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश व अनुदेश के मद्देनजर मतगणना व मतदान से संबंधित मोबाइल एप के बारे में जानकारी कर्मियों को प्रदान की गयी. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान व मतगणना के क्रम में तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से संबंधित कार्यपालक सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर को विभिन्न मोबाइल एप के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया, ताकि मतदान व मतगणना के क्रम में किसी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. मतगणना के प्रारंभ करने से समाप्ति तक के तकनीकी पहलू, पोस्ट बैलेट व अन्य मतों की क्रमवार गिनती तथा नियम के अनुसार संकलन तथा विधानसभावार टेबल पर मतों के संकलन के उपरांत गिनती करने के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में आइटी मैनेजर, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे. आठ बजे सुबह से शुरू होगी मतगणना औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभाओं का स्ट्रांग रूम सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में बनाया गया है. जिस भवन में स्ट्रांग है, उसी भवन में मतगणना का कार्य होगा. मतगणना कर्मी निर्धारित समय सुबह छह बजे सिन्हा कॉलेज पहुंच जायेंगे. इसके बाद मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू हो जायेगा. सभी मतगणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने-अपने टेबल पर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. सभी मतगणना कर्मी सभी आंकड़ों को आरओ को भेजने के पूर्व अच्छे ढंग से देख लेंगे. सील व टैग का निरीक्षण के बाद ही मतगणना शुरू होगी. डाक मतपत्र, इटीपीबीएस, कंट्रोल यूनिट तथा कुछ बूथों की गणना वीवीपैट से भी करायी जा सकती है. मतगणना कार्मी अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, कैमरा, पेन ड्राइव, लाइटर, आईपैड, केलकुलेटर आदि नहीं लायेगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल व एआरओ व प्रेक्षक का एक-एक टेबल लगा होगा. साथ ही एआरओ टेबल के पास कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, ऑपरेटर की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर पुलिस जवान तैनात, तो रहेंगे ही, शहर के चौक-चौराहों पर भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल नजर बनाये रखेंगे. एसपी स्पप्ना जी मेश्राम द्वारा इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मतगणना परिसर के अंदर सिर्फ पास प्राप्त वाले वाहन ही प्रवेश करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से शहरों के हर चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना के दिन शहर में लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी संदिग्ध स्थल व असामाजिक तत्व स्थल पर पैनी नजर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है