17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिन्हा कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

समाहरणालय सभाकक्ष में कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन द्वारा मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान कई अहम जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को कोषांग के नोडल पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन द्वारा अवगत कराया गया कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभाओं का स्ट्रांग रूम सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में स्थित है एवं इसी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जिस भवन में स्ट्रांग रूम है, उसी भवन में मतगणना का कार्य होगा. मतगणना कर्मी निर्धारित समय सुबह छह बजे सिन्हा कॉलेज में पहुंचेंगे. साथ ही मतगणना का कार्य प्रात: आठ बजे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू हो जायेगा. सभी मतगणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने-अपने टेबल पर निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों के साथ अनुशासित ढंग से उनसे व्यवहार करेंगे. सभी मतगणना कर्मी सभी आंकड़ों को आरओ को भेजने के पहले अच्छे ढंग से देख लेंगे. सील व टैग के निरीक्षण के बाद ही मतगणना की कार्रवाई शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्र फिर इटीपीबीएस, कंट्रोल यूनिट तथा कुछ बूथों की गणना वीवीपैट से भी करायी जा सकती है. मतगणना कार्मी अपने साथ मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, कैमरा, पेन ड्राइव, लाइटर, आईपैड, केलकुलेटर आदि नहीं लायेंगे. सभी मतगणना कर्मी आरओ द्वारा उपलब्ध कराये गये परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे. मतगणना स्थल पर प्रदर्शित सूची के अनुसार अपने विधानसभा वार टेबल पर उपस्थित होंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबल व एआरओ एवं प्रेक्षक का एक-एक टेबल लगा होगा. साथ ही एआरओ टेबल के पास कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, तैनात रहेंगे. उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी मतगणना कर्मी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें