21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झिकटिया गांव से पुलिस ने देशी राइफल किया जब्त

एक विशेष टीम का गठन किया गया.

गोह. औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के एक घर में छापेमारी कर अवैध हथियार जब्त किया है. एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि तकनीकी सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की राजबल्लभ बिंद घर पर हथियार रखे हुए है, जो लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है. एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर झिकटिया स्थित राजबल्लभ बिंद के घर का घेराबंदी करते हुए सुनियोजित तरीके से छापेमारी की. उसके घर से एक देशी राइफल बरामद करते हुए जब्त किया है. पुलिस को आते देख राजबल्लभ बिंद भाग गया.

इस संबंध में बंदेया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार, राम इकबाल यादव, बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार व जिला आसूचना इकाई के सभी कर्मचारी व रफीगंज एसटीएफ के कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें