13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने निकले दंपति को ट्रक ने कुचला, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

बेटी की शादी के लिए पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर बेटी वैष्णवी की शादी के लिए कपड़ा की खरीदारी करने ओबरा बाजार जा रहे थे. जैसे ही बेल-पौथू रोड स्थित एक धर्मकांटा के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल-पौथू रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उसका पति घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. मृतका की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी अमोद कुमार की पत्नी किरण कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायल अमोद का इलाज कराया गया. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

बेटी की शादी की शॉपिंग के लिए जा रहे थे दंपति

मिली जानकारी के अनुसार मृतका की इकलौती पुत्री वैष्णवी का 23 अप्रैल को शादी होना था. पूरा परिवार अभी से ही शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. मंगलवार को पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर बेटी वैष्णवी की शादी के लिए कपड़ा की खरीदारी करने ओबरा बाजार जा रहे थे. जैसे ही बेल-पौथू रोड स्थित एक धर्मकांटा के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी और उसका पति घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 6.21.18 Pm
हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन

आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

इधर घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी दाउदनगर चंदन कुमार ठाकुर, सीओ हरिहरनाथ पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप

इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक व ट्रक को भगाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल अपने अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पति-पत्नी को सीएचसी ओबरा पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति का उपचार किया. घटना के बाद ओबरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्री वैष्णवी की शादी को लेकर परिवार वालों में खासा उत्साह था. पुत्र अश्विनी कुमार बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

एक हफ्ते में सड़क दुर्घटना में तीसरी मौत

बता दें कि ओबरा में एक सप्ताह के अंदर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई . आए दिन ओबरा में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा बढ़ते जा रहा हैं. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घायल पति का इलाज कराया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें