21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोयल नहर के तटबंध में उभरी दरारें

बराज का इमरजेंसी गेट खोल नदी में गिराया गया उत्तर कोयल नहर का पानी

औरंगाबाद/अंबा. उत्तर कोयल मुख्य नहर के तटबंध में बड़ी-बड़ी दरारे उभर आयी है. ऐसे में जल संसाधन विभाग को अनवरत कोयल नहर में पानी छोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, पर्याप्त बारिश के अभाव में मिट्टी नमी भी नहीं हुई है. नमी के अभाव में सूखे तटबंध के छिद्र से पानी के रिसने से नहर के टूटने की आशंका बनी रह रही है. हालांकि, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके बावजूद तटबंध क्षतिग्रस्त हो जा रहा है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जून को बराज का गेट खोल कर मेन कैनाल के टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा गया था. मंगलवार तक सब कुछ ठीक रहा. नवीनगर के बाद अंबा तक पानी पहुंच भी गया. इसी बीच नवीनगर डिवीजन के 140 आरडी के समीप तटबंध में अचानक पंपिंग होने से मेन कैनाल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बसडीहा वितरणी का बांध भी क्षतिग्रस्त हो गया. यहां नवीनगर में काड़ी गांव के समीप नहर डिस्टर्ब होने से झारखंड के 89 आरडी के समीप बुधुआ माईनर में क्षमता से अधिक पानी चला गया, जिससे उसका भी तटबंध टूट गया है. उक्त नहर में एचआर गेट नहीं है. ऐसे में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को मेन कैनाल के तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए आनन-फानन में बटाने नदी का इमरजेंसी गेट खोल कर नहर को खाली करना पड़ा. फिलहाल सबकुछ सामान्य हो गया है. फिलहाल टूटे तटबंधों को सुदृढ़ करने के लिए युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है. संवाद प्रेषण तक झारखंड के 95 और नवीनगर के 107 तथा 124 का गेट बंद कर दिया गया है. इधर, बटाने में नहर का पानी जाने से घंटों तक नदी उफान पर रही. तटबंध डैमेज होने की स्थिति में बराज का डिस्चार्ज घटाकर 210 क्यूसेक कर दिया गया है. वैसे वर्तमान में बराज में पानी की कमी नही है. विदित हो कि जबतक नहर का लाइनिंग कार्य पूरा नहीं होता तब तक बेहतर सिंचाई की कल्पना संभव नहीं है. अधीक्षण अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधुआ माईनर में लोहे का एचआर गेट लगा दिया जायेगा. नवीनगर में 140आरडी समीप डैमेज तटबंध को कंप्लीट करा दिया गया है. बसडीहा वितरणी में जेसीबी लगी है. मरम्मत कार्य अंतिम स्टेज में है. आज शुक्रवार की सुबह से उत्तर नहर संचालन शुरू करा दिया जायेगा. मिट्टी में नमी नहीं होने पर शुरुआती दौर में कुछ दिक्कत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें