देव में सनकी पति ने तलवार से काटा पत्नी का हाथ
घटनास्थल से तलवार व शराब की बोतलें बरामद
देव. देव शहर के वार्ड नंबर आठ जंगी बिगहा मुहल्ले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक सनकी पति ने घरेलू विवाद में पत्नी का हाथ तलवार से काटकर अलग कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी गंभीर हालत में उसे किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार की रात की है. घायल महिला की पहचान माधुरी देवी के रूप में हुई है. आरोपित पति सुनील कुमार गिरफ्तारी के भय से घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था. पत्नी रात में कमरे में सो रही थी. इसी क्रम में पति तलवार लेकर पहुंचा और पत्नी के हाथ पर ही वार कर दिया. तलवार से हथेली कटकर हाथ से अलग कर दिया. यही नहीं सनकी पति ने उस पर तब तक वार किया, जब तक वह पूरी तरह बेहोश नहीं हो गयी. इससे भी उसका जी नहीं भरा तो उसके कमरे से खिंचकर बाहर लाया. जब पड़ोसियों की कोलाहल शुरू हुई, तो वह घर छोड़कर फरार हो गया. इस घटना से पड़ोसी भी भय में आ गये. कुछ लोगों ने देव थाने की पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ोसियों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत रेफर कर दिया गया. सुनील सिंह की मां ने बताया कि घर में सिर्फ दोनों पति-पत्नी और दो बेटा ही रहते हैं. सुनील सिंह पहले भी अपने पिता पर गोली चलाने के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपित सुनील सिंह के घर से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद किया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपित सुनील सिंह फरार हो चुका था. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है. जांच टीम में एफएसएल अधिकारी सीमा गुप्ता, एसआई नीतीश कुमार, एसआइ राहुल कुमार, एसआइ सुशील कुमार, एसआइ कौशल किशोर दुबे आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है