बिहार के औरंगाबाद में सीएसपी संचालक से लूटपाट करने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पिछले साल की यह घटना है जब हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही विशेष टीम गठित करके पुलिस इस घटना में लिप्त अपराधियों को खोज रही थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हथियार के बल पर की गयी थी लूट
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि चार अक्टूबर 2023 को हसपुरा थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात लोगों द्वारा हथियार का भय दिखाकर पीएनबी के सीएसपी संचालक से पैसा एवं मोबाइल लूट लिया . पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पीड़ित संचालक से जानकारी ली गई. चार अक्टूबर को पीड़ित के आवेदन पर हसपुरा थाना में कांड संख्या 276/23 के रुप में प्राथमिकी दर्ज की गई.
ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में कोहरे के बीच खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, किशोरी की मौत से खड़ा हुआ हंगामा
स्पेशल टीम ने अपराधी को दबोचा
एसडीपीओ ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्त्व में एक एसआईटी का गठन किया गया . इस विशेष टीम को कांड उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन एवं गठित विशेष टीम के लगातार प्रयास से उक्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त और दिलीप राम के पुत्र प्रिंस कुमार ( 20 ) को पचरूखिया से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाश गोह थाना क्षेत्र के पेमा गांव का रहने वाला है.
क्या बोले एसडीपीओ
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया है,जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.एसडीपीओ ने यह भी बताया कि गिरफ्तार प्रिंस का अपराधिक इतिहास भी रहा है.उसके विरुद्ध गोह थाना में आठ नवंबर 2023 को कांड संख्या 341/23 और नौ नवंबर 2023 को कांड संख्या 345/23 दर्ज की गई थी,जो आर्म्स एक्ट से संबंधित थी.