17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

चार अपराधियों के साथ ओवरटेक कर लूटपाट की घटना काे दिया था अंजाम

मदनपुर. कासमा थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा टोले मोहनपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. लूटपाट व गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने बताया कि इसी वर्ष सात फरवरी को अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के समीप सीएसपी संचालक व टंडवा थाना क्षेत्र के मनसा बिगहा गांव निवासी भीम कुमार से एक लाख 25 हजार नकद, मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन आदि लूट लिया गया था. इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे. अपराधियों ने चार चक्का गाड़ी से बाइक को ओवरटेक कर घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में कासमा थाना में कांड संख्या 19/24 दर्ज की गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद एसपी स्वप्नाजी मेश्राम के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पूछताछ के दौरान बताया है कि कासमा थाना के चिरैला गांव निवासी राणा सिंह के पुत्र गोलू सिंह उर्फ पिस्टल सिंह, फुलेन बिगहा निवासी दीप सिंह के पुत्र रितेश सिंह उर्फ रितेश कुमार, गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के मटुक बिगहा गांव निवासी पिंटू सिंह के पुत्र राहुल कुमार और कासमा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी उमा यादव के पुत्र अमर कुमार के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया था. उक्त अपराधी के पास से दो स्क्रीन टच मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी दल में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआइ ललन प्रसाद यादव, एएसआइ किशोरी साह, अरुण कुमार सिंह, मुन्ना गुप्ता पीटीसी नवीन कुमार, महिला सिपाही डॉली कुमारी, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार, अनिकेत कुमार के साथ-साथ डीआइओ की टीम शामिल थी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गुरुआ थाने में 48/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel