पशु लदे ट्रक को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
अन्य अपराधियों की हो रही तलाश
मदनपुर/रफीगंज. रफीगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांधी टोला से पशु लदे ट्रक को लूटने की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गांधी टोला निवासी महेश दास के पुत्र सचिन दास उर्फ सच्चिदानंद कुमार के रूप में हुई है. सोमवार को मदनपुर स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सताव गुरु बक्शगंज निवासी ट्रक चालक श्रीपाल मौर्य ने थाने में आवेदन दिया था कि महर्षि च्यवन गौ ज्ञान फाउंडेशन गौशाला देवकुंड से लदे 30 पशुओं को ट्रक से लेकर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधकर्मियों ने लूट लिया. इसके बाद रफीगंज थाना कांड संख्या 160/24 अंकित कर पुलिस ने ट्रक को 12 घंटे के अंदर सलैया थाना क्षेत्र के रानीडीह से बरामद कर लिया था. लेकिन अपराधी फरार हो गये थे. इस मामले में एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने स्वीकार किया है कि इस घटना को अपने अन्य सहयोगी शाहिद अफरीदी व सोनू शेख के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि सचिन पर रफीगंज थाने में लूट मामले में दो अन्य प्राथमिकी पहले से दर्ज है. पुलिस ने उक्त अपराध कमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में प्रशिक्षित डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक गुफरान अली, वर्षा कुमारी, परमजीत कुमार मंडल, गीतांजलि कुमारी, कविता कुमारी, कुशो कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है