अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को मारी गोली, सदर अस्पताल से रेफर
गांव में टहलने के दौरान पहुंचे दो अपराधियों ने किया हमला
औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के बघोई कला गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की शाम की है. जख्मी युवक की पहचान उक्त गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है. वैसे घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने गांव में ही टहल रहा था. टहलने के बाद वह पैदल अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उसकी पेट में गोली मार कर फरार हो गये. हालांकि, युवक द्वारा बाइक सवार एक अपराधी की पहचान की गयी है. इधर, युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी मिली कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उसे किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. युवक ने यह भी बताया है कि जिस युवक द्वारा उसे गोली मारी गयी है उससे कोई विवाद नहीं था. हालांकि, युवक ने गोली क्यो चलाया, इसकी जानकारी संदेह के घेरें में हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जल्द ही गोलीबारी की घटना का कारण स्पष्ट हो जायेगा. साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है