आर्द्रा नक्षत्र के आखिरी मंगलवार को सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य मंदिर में पूजन का विशेष महत्व रहा है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:45 PM

देव. देव सूर्य मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हालांकि, मंगलवार की सुबह से ही बारिश हो रही थी. इसके बावजूद लोगों की आस्था पर इसका कोई असर नहीं हुआ. भक्तों ने जयकारों के साथ भगवान सूर्य के दर्शन किये. वैसे सुबह से ही दर्शन के लिए लोग सूर्य मंदिर पहुंचने लगे और देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य मंदिर में पूजन का विशेष महत्व रहा है. हर बार यहां भारी भीड़ होती है. इस बार भी आर्द्रा नक्षत्र के आखिरी मंगलवार को सूर्य मंदिर के बाहर और अंदर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. पूजा अर्चना कर लोगों ने मंदिर की फेरी लगायी और उसके बाद वापस अपने घर लौटे. महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दंडवत दिया. इस दौरान यहां जाम की भी समस्या उत्पन्न हुई. देव थाना के स्तर से गाड़ियों को थाना मोड़ के समीप से ही आगे भेजा जा रहा था. उन्हें सूर्य मंदिर वाले रास्ते में जाने से रोक दिया गया था. इसके बावजूद सीआरपीएफ कैंप से लेकर देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे तक गाड़ियों की कतार लगी रही. काफी संख्या में गाड़ियां देव थाना के सामने खाली पड़ी जगह पर लगी हुई थी. सूर्य मंदिर एवं सूर्यकुंड तालाब के आसपास फूल, प्रसाद, खिलौने, आइसक्रीम आदि की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गयी. इधर, जानकारी मिली कि देव प्रखंड के गणेशपुर से आगे मेला में आने वाले लोगों से शुल्क वसूला जा रहा था, जिसके कारण भी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version