जिंदगी की जंग हार गये सीआरपीएफ जवान

14 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर में वाहन दुर्घटना में हो गये थे जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:43 PM
an image

14 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर में वाहन दुर्घटना में हो गये थे जख्मी औरंगाबाद नगर. नवीनगर प्रखंड के जयपुर गांव निवासी जवाहर सिंह उर्फ कृष्णा सिंह के पुत्र व सीआरपीएफ जवान शशिकांत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद जयपुर गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार, 14 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. उस वाहन में शशिकांत भी सवार थे. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर कुछ जवानों की जान भी चली गयी थी. शशिकांत गंभीर रूप से जख्मी होकर कोमा में चले गये थे. रांची स्थित सेना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अंतत: उनकी भी मौत हो गयी. जानकारी मिली कि शशिकांत के पिता कृष्णा सिंह कोल्ड फील्ड में नौकरी करते थे. इसीलिए, पूरा परिवार झारखंड के बेरमो में बस गया था. शशिकांत की मौत के बाद पार्थिव शरीर का दाह संस्कार बेरमो स्थित रामविलास हाइस्कूल के समीप दामोदर नदी घाट पर किया गया. इस दौरान भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह, पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, तरुण सिंह, धीरज पांडेय, मुन्ना सिंह, सोनू तिवारी आदि मौजूद थे. वे सेना में लोकप्रिय थे इधर, जयपुर गांव के शिक्षक अशोक पांडेय ने बताया कि शशिकांत व्यवहार कुशल और मृदुभाषी स्वभाव के थे. उन्होंने अपने सैनिक कार्यकाल के दौरान कई अभियान में हिस्सा लिया था. इसके कारण वे सेना में लोकप्रिय थे. आज गांव का लाल दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गया. लेकिन, हमेशा उनकी याद आती रहेगी. ज्ञात हो कि तीन दिनों के भीतर औरंगाबाद के दो जवानों की मौत हो गयी. छतीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान सड़सा गांव के बीएसएफ जवान मदन सिंह और फिर जयपुर गांव के शशिकांत कुमार सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version