औरंगाबाद ग्रामीण.
सोमवार की शाम सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. इस दौरान सिविल सर्जन इमरजेंसी वार्ड, माइनर ओटी, एक्स-रे, आइसीयू सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया. वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की और उनका हाल भी जाना. सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को दिशा-निर्देश भी दिया गया है. लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हमेशा अलर्ट मोड़ में रहने को भी कहा गया है. कहा कि गर्मी से ग्रसित मरीज किसी भी वक्त अस्पताल में इलाज के लिए आ सकता है. ऐसी स्थिति में सभी को तैयार रहने की जरूरत है. मरीज के इलाज में कोई कमी नही होनी चाहिए. लापरवाही बरतते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टरों को भी मरीजो का बेहतर इलाज करने को कहा गया है. मरीजो की सेवा के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सदर अस्पताल में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए प्रतिदिन घूम-घूमकर जायजा भी लिया जाता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

