7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: औरंगाबाद में पलटी DAV स्कूल की बस, चालक कूदकर भागा, डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र-छात्रा जख्मी

बिहार के औरंगाबाद में डीएवी स्कूल की बस पलट गयी. बच्चों से भरी बस पलटने के दौरान चालक फरार हो गया. जख्मी बच्चों का इलाज कराया जा रहा है.

बिहार के औरंगाबाद में स्कूली विद्यार्थियों से भरी एक बस पलट गयी. घटना नवीनगर प्रखंड के काशी तेंदुआ गांव के समीप का है जहां डीएवी स्कूल के छात्रों से भरी बस पलट गई. बस में सवार लगभग 19 छात्र-छात्राएं घायल हो गए. वहीं बस पलटने से पहले चालक कूदकर भाग गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

नवीनगर थानाध्यक्ष बोले..

घटना के संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि नवीनगर डीएवी की बस झारखंड के जपला से बच्चों को लेकर चली थी. हालांकि प्रतिदिन जपला से दो बसें बच्चों को लेकर विद्यालय जाती थी, लेकिन आज एक ही बस जपला से बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए चली थी. जैसे ही काशी तेंदुआ गांव के समीप पहुंची तभी ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई. हालांकि लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होने के बाद चालक बस से कूदकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

बोले प्रधानाचार्य..

घटना के संबंध में डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि जपला से विद्यालय आने के दौरान सभी बच्चे हादसे का शिकार हो गए हैं. सभी जख्मी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घटना की सूचना पर नवीनगर बीडीओ, सीओ अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल जाना.

घायल बच्चों के नाम..

घायलों में आयुष कुमार, लक्ष्मी लता, रिचा कुमारी, नवाब अली, सरिया एजाज, आर्यन पाठक, मो शबाहत, फैजल खान, स्वामी कुमारी, आर्यन कुमार, रिचा सिंह, आयुष कुमार, आर्यन कुमार, सौरभ कुमार समेत अन्य शामिल है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel