बिहार के औरंगाबाद में सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में एक युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिला है. सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 15, 2025 1:37 PM
an image

बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर में एक शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच है. शव मिलने के काफी देर तक युवक की पहचान नहीं हो सकी. बाद में मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम निवासी साहेब दयाल सिंह के 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है. युवक की मौत कैसे हुई इसकी गुत्थी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझेगी. लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.

सड़क किनारे मिला अज्ञात शव

दाउदनगर शहर के बाईपास रोड मौलाबाग मोड़ से पचकठवा होते हुए पासवान चौक जाने वाले रास्ते में पचकठवा वार्ड सं.24 में यह शव शनिवार के अहले सुबह मिला है. मृतक युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जाती है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है . युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है ,लेकिन कई प्रकार के चर्चाओं को दौर शुरू है.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर नहीं थम रहा सैलाब, AC बोगी में भी घुस रही भीड़, टॉयलेट-खिड़की पर भी कब्जा

शव के पास ही शर्ट और स्वेटर बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों द्वारा वार्ड संख्या 24 पचकठवा मुहल्ले में सड़क के किनारे एक युवक का शव देखा गया. युवक सिर्फ फुल पैंट पहने हुए था. शव के पास शर्ट और स्वेटर रखा हुआ था .युवक के शव को देखते ही हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई .इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दाउदनगर थाना के पीएसआई अभिषेक कुमार एवं अनिल कुमार दलबल के साथ पहुंचे. आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया ,लेकिन पहचान नहीं हो पाई. बाद में मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम निवासी साहेब दयाल सिंह के 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही थी. इधर,युवक का शव मिलने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू है. जांच में यह बात सामने आएगी कि पचकठवा वार्ड संख्या 24 में उस स्थान तक युवक कैसे पहुंचा, जहां उसका शव मिला है.पुलिस का कहना है कि युवक का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Exit mobile version