सिहाड़ी गांव के वंनछुली बधार में मिला युवती का शव
हत्या व आत्महत्या के बीच झूल रहा मामला
हसपुरा. थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव के वनछुली बधार में 16 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. वैसे युवती की पहचान सिहाड़ी टोले रजवार बिगहा गांव निवासी बैजनाथ राजवंशी की बेटी ज्ञानती कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों को जब पता चला कि ज्ञानती की मौत हो गयी है, तो घर में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर सिहाड़ी गांव सहित आसपास के सैंकड़ो लोग इकट्ठा हो गये. तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. हत्या व आत्म हत्या की बात आने लगी. बताया जाता है कि युवती विक्षिप्त थी. घर से मंगलवार को निकली थी जो वापस नहीं लौटी थी. परिजन इधर-उधर खोज रहे थे. बुधवार की सुबह 11 बजे पता चला कि वनछुली बधार में युवती का शव पड़ा हुआ है. बदहवास परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की. इधर, शव देखे जाने की सूचना मिलते ही हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम व एसआइ चंद्रशेखर सिंह दलबल के साथ पहुंचे और कागजी प्रक्रिया में जुट गये. थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवती की हत्या है या आत्म हत्या यह स्पष्ट नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इधर, जदयू नेता डॉ देवलाल पासवान, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, रालोमो के दलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष रामजीत राम ने घटना पर दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है