18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद कझपा के किशोर का शव बरामद, डूबने से हुई मौत

शनिवार की शाम से लापता हो गया था

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के कझपा गांव के 12 वर्षीय किशोर अंशु पाल का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया. अंशु उक्त गांव के रवींद्र पाल का पुत्र था, जो शनिवार की शाम से लापता हो गया था. रात में अंशु जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजने लगे. काफी खोज बीन करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो लोग पानी में डूबने का संदेह जता रहे थे. रविवार कि सुबह गांव के अगल-बगल चहका व नदी में खोजबीन की गयी. काफी खोजबीन करने के बाद अंशु का शव परसावां गांव के समीप कझपा चहका से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने अंबा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची अंबा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि दो दिन से लगातार बारिश होने तथा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में पानी का काफी जमाव हो गया था. इस क्रम में कई घरों में भी पानी घुस गया तथा गांव के सुरेंद्र सिंह का पुराना मकान भी गिर गया था. सूचना मिलने पर सीओ की पहल पर सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क काटकर ह्यूम पाइप लगाया गया. इसके बाद गांव में जमा पानी की निकासी हुई. एकाएक गांव में पानी भरने के कारण ही अंशु की मौत डूबने से हो गई. उसके लापता होने और फिर शव बरामद होने से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि अंशु अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया. गांव के सुरेंद्र सिंह, सतवंत सिंह आदि ने प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार अंशु छठी कक्षा का छात्र था, जो मिडिल स्कूल निरंजनपुर में पढ़ाई करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें