Aurangabad: दो दिनों बाद मिला संध्या अर्ध्य से लापता युवक का शव, शव से लिपटकर चीत्कार उठे परिजन

Aurangabad: औरंगाबाद जिले के उनथु गांव के बधार स्थित सोन नहर के समीप दो दिनों से लापता एक 38 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By Paritosh Shahi | November 9, 2024 4:54 PM

Aurangabad: औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के उनथु गांव के बधार स्थित सोन नहर के समीप से छठ महापर्व के संध्या अर्ध्य यानी दो दिनों से लापता एक 38 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बनाही गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में में छठ पर्व हुआ था. गुरुवार की शाम पूरा परिवार के साथ घाट पर अर्ध्य दिलाने गया हुआ था. अर्ध्य के बाद पूरा परिवार घर लौटा. इसके बाद वह परिजनों से खेत पटवन करने को कह बधार तरफ चला गया, लेकिन रात तक नही लौट.

शव देखते ही मचा शोरगुल

सुबह का अर्ध्य समाप्त होने के बाद परिजनों को चिंता हुई. परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण खेतों में काम करने निकले तो देखा कि खेत मे एक शव पड़ा हुआ है. शव देखते ही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया. आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल हो गया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर फेसर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. हालांकि परिजनों जे बगल के गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

आगे की कार्रवाई की जा रही

जानकारी के मुताबिक कामेश्वर बगल के गांव के एक व्यक्ति से शुद पर कुछ रुपये लिया था, जिसे यह किसी कारणवश लौटा नही रह था. उस व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसों का दबाव बनाया जा रहा था. आरोप है कि कई बार उस व्यक्ति द्वारा पैसा न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी गयी थी. परिजनों ने आशंका जताई है कि उसी व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर बधार के शव फेंक दिया गया है. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बनाही गांव के एक युवक की गला रेतकर हत्या किया गया है. मामले के परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें: Accident: मंत्री जमा खां के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो पलटी, कई घायल

Bihar Politics: बिहार में अब लालू परिवार से कोई नहीं बनेगा मुख्यमंत्री, BJP सांसद बोले- सपना ही रह जाएगा

Next Article

Exit mobile version