सिंदूरिया बधार से मिला ठेंगा गांव के वृद्ध का शव, 18 घंटे के बाद हुई पहचान

बेटी घर मंगुराही जाने के क्रम में लू से मौत होने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:45 PM

कुटुंबा. रिसियप थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम में थाना क्षेत्र के सिंदूरिया गांव के बधार से एक वृद्ध पुरुष का शव बरामद किया है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक अपने पॉकेट में दो-तीन आधार कार्ड व एक बैंक पासबुक का फोटो कॉपी रखे हुए था. ऐसे में उसे पहचान करने में दिक्कत हो रही थी. लगातार कई घंटो तक शिनाख्त न होने के बाद अगले दिन बुधवार को पीएनबी नवीनगर के मैनेजर से संपर्क स्थापित कर उसके पासबुक के आधार पर मृतक के शव की शिनाख्त की गयी. शव बरामद होने के 18 घंटे बाद इस शव की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव निवासी राम शिवम राम के रूप में की गयी है. पता चला कि वह घर से अपनी बेटी के यहां रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उक्त पथ से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना आसपास के गांव वाले को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया लू से वृद्ध की मौत होने की आशंका जतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव की पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करने के लिए घर वाले को सुपूर्द कर दिया गया है. मामले में पुलिस यूडी कांड दर्ज विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटी के घर जा रहे थे. तेज धूप के कारण लू की चपेट में आ जाने से वे सुनसान जगह पर गिर पड़े. तेज धूप में आवागमन कम होने के कारण काफी देर तक किसी ने देख नहीं सका, जिससे उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version