ओबरा. प्रखंड के मनोरा गांव के समीप पुनपुन नदी में डूबे 26 वर्षीय युवक का शव 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया. स्थानीय गोताखोरों ने शव खोजने के लिए खूब मेहनत की, लेकिन जब उनका प्रयास सफल नहीं हुआ तो एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने मनोरा, रतनपुर सहित आसपास के इलाके से गुजरी पुनपुन नदी को पूरी तरह छान मारा. घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर विशनपुरा घाट के समीप शव खर पतवार में फंसा मिला. इधर, जैसे ही परिजनों को शव मिलने की सूचना मिली वैसे ही बदहवास परिजन वहां पहुंचे और स्थिति देख चीत्कार उठे. ज्ञात हो कि रविवार को रतनपुर गांव निवासी नंदलाल पासवान के पुत्र बिगन कुमार शौच करने के लिए मनोरा के कोठा घाट के समीप गया था. किसी तरह वह नदी में गिर गया और तेज धार में बह गया. आसपास में रहे कुछ लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया,लेकिन तेज धार की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद गांव में घटना की जानकारी पहुंची. देखते-देखते सैकड़ों लोग वहां पहुंच गये. अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक एवं ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव की खोजबीन करायी, लेकिन रविवार की देर शाम तक पता नहीं चल पाया. रात होने की वजह से रेस्क्यू को रोक दिया गया. सोमवार को सीओ एवं थानाध्यक्ष ने दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार को सूचना दी. सूचना पर पटना के बिहटा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इधर परिजनों ने शव प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगायी है. अधिकारियों ने सांत्वना देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मुआवजा की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अंतत: थानाध्यक्ष ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, पंचायत के सरपंच राजश्री शर्मा, प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, कपिल महतो, मंटू पासवान, अवधेश पासवान, दिलीप पासवान, शैलेंद्र पासवान, गौरी पासवान, महेंद्र पासवान, विनय भगत, उमा ठाकुर आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है