केशव मेला के समीप युवक का मिला शव, मौत के कारणों को पता लगाने में जुटी पुलिस
अपने साथियों के साथ चोरी का भैंस बेचने गया था मेला में
बारुण. थाना क्षेत्र के केशव मेला के समीप एक युवक का शव बारुण पुलिस ने बरामद किया है. युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं है. हालांकि, पुलिस कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के किराना पट्टी निवासी गोलू ठठैरा (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई है. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है यह अभी संदिग्ध है. वैसे शव का पोस्मार्टम कराया गया है और एफएसएल टीम को जानकारी दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बताया गया है मृतक के साथ अन्य दो लोग चोरी की भैंस शुक्रवार की अहले सुबह केशव मेला में लेकर बेचने जा रहे थे. कुल दो भैंस व दो भैंस के बच्चे थे. भैंस बेचने के दौरान ही किसी व्यक्ति को पता चल गया कि सभी भैंस चोर है. इसी दौरान सभी ने चोर-चोर चिल्लाने लगे. इतने में सभी भैंस चोर भागने लगे. इसी क्रम में गोलू भागते-भागते गिर गया और उसकी मौत हो गयी. वैसे एक व्यक्ति को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. घटना की छानबीन की जा रही है. इधर, भागने के दौरान युवक की गिरने से मौत होना संदेह के घेरे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है