उत्तर कोयल नहर से शव बरामद
औरंगाबाद न्यूज : पानी में शव को ग्रामीणों ने दिखा
औरंगाबाद न्यूज : पानी में शव को ग्रामीणों ने दिखा प्रतिनिधि, कुटुंबा स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से एक युवक का शव बरामद किया है. उक्त शव पानी की तेज धारा के साथ बहता पूरब दिशा की ओर चला जा रहा था. इस क्रम में रास्ते से गुजरने वाले स्थानीय लोगों की युवक के शव पर नजर पड़ी. ग्रामीणों ने फोन से इसकी सूचना कुटुंबा थाने की पुलिस को दी. सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय युवक का शव नहर से निकालकर कब्जे में कर लिया गया है. हालांकि, शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महुआ धाम मेले में आये युवक की नहर में डूबने से मौत हुई होगी. ऐसे पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. इसके पश्चात 72 घंटे तक थाना परिसर में पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा जायेगा. इसके बावजूद भी अगर मृतक के परिजन नहीं पहुंचते हैं, तो उसका अंतिम संस्कार के कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, एक माह के पहले छह सितंबर को कुटुंबा पुलिस ने उक्त जगह से एक युवती को क्षत-विक्षत शव बरामद किया था. वहीं 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयाग निवासी एक युवक को शव बरामद किया गया था. अपराधियों ने उसे सात सितंबर को मोहनिया से अपहरण कर नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के समीप लाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया था. एक माह के अंदर नहर से तीन शव बरामद होने से पुलिस हैरत में है. सबसे बड़ी बात है कि थाना परिसर में शव गृह नहीं है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे शव सुरक्षित रखने में पुलिस को परेशानी होती है. थाना के समीप के मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहां पर दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठान हो रहा है. ऐसे में अलग समस्या हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है