Loading election data...

पंचायत कर लौट रही महिला सरपंच पर जानलेवा हमला

मरा हुआ समझकर तालाब में फेंका, आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:38 PM

औरंगाबाद. गोह पंचायत के महिला सरपंच पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है. पता चला कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. इस मामले में गोह पंचायत के सरपंच मनोरमा देवी द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया कि वह अपने पंचायत के झमन बिगहा गांव से पंचायती कर शुक्रवार की शाम लौट रही थी. जैसे ही विनोबा बिगहा गांव से पूरब अपनी घर की ओर जाने लगी उसी समय गांव के ही कामेश्वर महतो के पुत्र अजीत कुमार वर्मा खंती लेकर आया और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. खंती से सिर पर प्रहार किया, जिससे सिर फट गया. वह खून से लथ पथ होकर जमीन पर गिर कर बेहोश हो गयीं. आरोपित ने उनको मरा हुआ समझकर उसे पास के तालाब में फेंक दिया. कराहने की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग दौड़े और तालाब से निकालकर पुलिस को सूचना दी. इधर, जानकारी मिली कि महिला सरपंच पर जानलेवा हमला की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी सरपंच को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस घटना की चर्चा शनिवार को भी पूरे दिन होती रही. कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सरपंच मनोरमा देवी के बयान पर कांड संख्या 94/24 दर्ज कर अजीत कुमार वर्मा को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि पंचायत प्रतिनिधियों पर पर भी कई बार हमले हुए है. खासकर मुखिया को अधिक टारगेट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version