आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों ने दिया धरना

औरंगाबाद न्यूज : धरने के बाद बीडीओ को सौंपा गया मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:40 PM

औरंगाबाद न्यूज : धरने के बाद बीडीओ को सौंपा गया मांग पत्र

नवीनगर.

प्रखंड मुख्यालय के समीप फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन संघ ने धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह को मांग पत्र सौंपा गया है. कहा गया कि बिहार के 38 जिलों के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओं को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया जाये. पूर्व की भांति अनुकंपा देने एवं विक्रेताओं के नॉमिनी को अनुज्ञप्ति में साझेदार बनाया जाये. 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाये. 21 रुपये प्रति क्विंटल मार्जिन मनी दी जाये. साप्ताहिक छुट्टी मिले, 58 वर्ष की उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करते हुए बिहार कंट्रोल वर्ष 2001 में निहित आदेश के आलोक में अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति दी जाये. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सभी विक्रेताओं के साथ लाभुकों की संबधता में एकरूपता के तहत समानुपातिक रूप से खाद्यान्न का आवंटन किया जाये. कोरोना काल के दौरान कोरोना से मृत जन वितरण विक्रेता को 40 लाख मुआवजा और आश्रित को अनुज्ञप्ति दी जाये. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुमार, सचिव बालमुकुंद सिंह, उपाध्यक्ष रवि दुबे, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन राठौर, उप कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयोजक साहेब सिंह, उप संयोजक मो रफीक, संरक्षक हेमंत कुमार सिंह, उप संरक्षक धनंजय शर्मा, उपसचिव बसंत यादव, संगठन मंत्री बृजमोहन राम, उप संगठन मंत्री धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता दीनानाथ कुमार, मीडिया प्रभारी चंचला व उप मीडिया प्रभारी नीतू कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version