बिहार के औरंगाबाद में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, पटना हायर सेंटर जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
Bihar News: औरंगाबाद में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जख्मी हालत में उसे पटना रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
Bihar Road Accident: औरंगाबाद में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा मोड़ के पास की यह घटना है. मृतक की पहचान शहर के मिनी बिगहा निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. औरंगाबाद शहर से अपने पैतृक गांव जाने के क्रम में युवक हादसे का शिकार बन गया. इलाज के दौरान पटना जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.
दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
मृतक का पैतृक गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझार गांव में है. रविवार की सुबह सदर अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रिंस शनिवार की रात औरंगाबाद शहर के मिनी बिगहा स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव मंझार जा रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डबुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
पटना जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी गई. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान परिजन प्रिंस को लेकर बेहतर इलाज हेतु गोपाल नारायण सिंह कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार पहुंचे, लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन प्रिंस को पटना लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
प्रिंस की मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)