Bihar News: औरंगाबाद में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और रॉड, दो लोगों की मौत

Bihar News: औरंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड चले. दो लोगों की मौत इस विवाद में हुई है. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 15, 2024 4:02 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के घोड़दौड गांव में जमीन के विवाद में लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हुई मारपीट की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.मृतकों में बिंदेश्वरी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजू सिंह एवं रमता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं. वहीं बिंदेश्वरी सिंह घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है.

जमीन विवाद में दो लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर राजू सिंह की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पप्पू सिंह को घायल अवस्था में जमुहार ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में बनारस के ट्रामा सेंटर उन्हें रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति रमता सिंह को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: ‘आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की हुई कोशिश…’ जानिए बिहार के जमुई में क्या कुछ बोले पीएम मोदी

लाठी- डंडे और रॉड से किया हमला

घटना के बारे में बताया जाता है कि चार कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद पहले से चल रहा था. जमीन विवाद में गुरुवार की देर रात लाठी- डंडे से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी.चार कट्ठा जमीन पर खलिहान लगाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड चले. इस झगड़े में राजू सिंह, बिंदेश्वरी सिंह एवं पप्पू सिंह घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए ओबरा अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद राजू और पप्पू की मौत हो गयी.

जमीन पर कब्जे का विवाद गहराया और बहा लहू

परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनोज सिंह की जमीन थी.जिस पर दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने कब्जे की बात को लेकर लड़ाई चलती रहती थी. रमता सिंह द्वारा कहा जाता था कि उक्त जमीन पर उसने पैसा दिया है. वहीं बिंदेश्वरी सिंह द्वारा कहा जाता था कि इस जमीन पर उसने पैसा दिया है. दोनों अपने -अपने कब्जे को लेकर विवाद करते थे. इसी को लेकर बिंदेश्वरी सिंह द्वारा खलिहाल छिलने को लेकर बात कही गयी और उसी में दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई है,जिसमें यह घटना घटी है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा का माहौल है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है.

एक गिरफ्तार, हिरासत में भी पूछताछ जारी

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के विवाद के मामले पूर्व से ही थे. इसी में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में रमता सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अनिल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वैज्ञानिक अनुसंधन तथा एसआईटी गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शेष अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्राथमिकी और जांच के बारे में बोले थानाध्यक्ष

प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक राजू सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गाय बांधने को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है, लेकिन जांच के दौरान चार कट्ठे की जमीन पर विवाद की बात सामने आई है. वहीं दूसरे पक्ष से संवाद भेजे जाने तक किसी तरह की कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Exit mobile version