बिहार के औरंगाबाद में कोहरे के बीच खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, किशोरी की मौत से खड़ा हुआ हंगामा
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में कोहरे के बाद खड़ी बस में हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी. एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
Bihar News: औरंगाबाद में एक सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गयी जबकि मृतका की बहन और बहनोई हादसे में जख्मी हो गए हैं. कुटुंबा थाना क्षेत्र के डिहरी रजवार बिगहा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सोमवार की सुबह यह घटना हुई है. जब करीब साढ़े पांच बजे सड़क पर धान की लोडिंग कर रहे लोग अनियंत्रित हाइवा व बस के बीच टक्कर होने से चपेट में आ गए. इस घटना में घटनास्थल पर ही एक 15 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं मृतक किशोरी की बहन और बहनोई इस हादसे में घायल हो गए.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सड़क पर वाहनों की लगी कतार
मृतक की पहचान डिहरी रजवार बिगहा गांव निवासी सुरेश रजवार की पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुरेश रजवार की पुत्री रेणु कुमारी व दामाद झारखंड के जपला निवासी प्रदीप रजवार शामिल हैं. घटना के बाद परिजन व ग्रामीण मृतका किशोरी के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
ALSO READ: Video: प्रशांत किशोर को जबरन खींचकर ले गयी पुलिस, धरनास्थल पर देखिए कैसे समर्थकों से हुई झड़प
खड़ी बस में हाइवा ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश रजवार के दामाद जपला निवासी प्रदीप रजवार अपनी पत्नी रेणु के साथ धान की कटाई करने के लिए ससुराल आया हुआ था. धान की कटाई के बाद उसके हिस्से में जो धान आया उसे लेकर वह जपला जा रहा था. इस दौरान डिहरी रजवार बिगहा के समीप सभी लोग बस पर धान की लोडिंग कर रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा ने बस में टक्कर मार दिया, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सुमन की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं प्रदीप और रेणु घायल हो गए.
पुलिस ने लोगों को मनाने की कोशिश की
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. सूचना पर कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नही थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.