कैनाल निर्माण में लगे मजदूर की मौत
बुधवार की सुबह अचानक उसे तेज बुखार आया.
औरंगाबाद/कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के पथरा गांव स्थित कैनाल निर्माण में कार्यरत एक 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकम सांडी थाना क्षेत्र के लूपुन गांव निवासी झमन राम के पुत्र तेतर राम के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के साथ कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि तेतर राम इसी माह गांव के ही कई लोगों के साथ कैनाल में काम करने आया था. बुधवार की सुबह अचानक उसे तेज बुखार आया. मजदूरों ने किसी डॉक्टर से फोन पर बात की तो वह नहीं आया. इसके बाद अन्य मजदूरों ने उसे नहाकर कुछ हल्की दवाइया देकर सुलाकर काम करने चले गये. दोपहर में खाना खाने जब पहुंचे तो देखा कि तेतर राम की मौत हो चुकी है. मजदूरों ने बताया कि तेतर राम की पूर्व में भी कई बार तबीयत खराब हुई थी. अचानक उसकी मौत से अन्य मजदूरों के बीच मातम पसर गया. घटना के बाद अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद कुटुंबा थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. कुटुंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि मजदूर की मौत हुई है. मौत का कारण स्पष्ट नही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है