रोहतास जिले के तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
औरंगाबाद में एनएच 19 पर क्षत्रिय नगर के समीप हाइवा से टकरायी अनियंत्रित कार
औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर के समीप एक अनियंत्रित कार हाइवा से टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की हालत चिंताजनक है और उन्हें सदर अस्पताल से रेफर किया गया है. मृतकों में रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन वार्ड नंबर 33 निवासी गुलशनचंद्र प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार गुप्ता, कचौड़ी गली काली स्थान निवासी दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र युवराज उर्फ सोनू व राजपुताना मुहल्ले के छोटू गुप्ता के पुत्र राजा गुप्ता शामिल है. जानकारी के अनुसार, डेहरी से पांच युवक कार से वाटर पार्क में स्नान करने औरंगाबाद आये थे. वाटर पार्क में स्नान करने के बाद सभी वापस डेहरी लौट रहे थे. क्षत्रिय नगर इलाके में अचानक कार एक एलपीजी भरे ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गयी. चालक ने बचने के लिए हैंडब्रेक लगाया, लेकिन कार राउंड करते हुए सड़क पर खड़े हाइवा में घुस गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परख्चे उड़ गये. उसमें सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, तीन खून से लथपथ होकर जख्मी हो गये. दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने कार से निकालकर पांचों को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन लोगों का इलाज शुरू किया. इसी क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गयी. इलाज के बाद दो घायलों को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. उनकी हालत बेहद गंभीर है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक सन्नी की पत्नी आरती कुमारी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति रही. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार रफ्तार में थी. मामला जो हो नगर थाने की पुलिस आगे की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है