कुटुंबा. प्रखंड अंतर्गत ढूंढ़ा बिगहा गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप बटाने नदी में छलका या पुलिया निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने की है. सांसद अभय कुमार सिंह एवं विधायक राजेश कुमार के नाम लिखे आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि नदी में छलका या पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी मंदिर तक आने-जाने में काफी परेशानी होती है. ढूंढ़ा बिगहा गांव के प्रमोद कुमार, पिंटू मेहता, चुनमुन मेहता, जितेंद्र मेहता, चंद्रदेव यादव, विनोद यादव, उदय मेहता, मंटू कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद, नरेश पाल, राजेंद्र पाल, उपेंद्र पाल, अरविंद लाल, रामस्वरूप पाल आदि ने बताया कि आवागमन के लिए बांस की चचरी बनाते हैं, परंतु नदी में पानी आते ही वह बह जाती है और फिर आवागमन करने में समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि सूर्य मंदिर के समीप छलका या पुलिया का निर्माण होने से आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय अंबा पहुंचने में दूरी काफी कम हो जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार ढूंढ़ा बिगहा, ढूंढ़ा, दसौती, आजाद बिगहा, सिमरी गंगहर व बलिया पंचायत के अन्य गांव को पांच से छह किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय अंबा जाना पड़ता है. पुलिया का निर्माण हो जाने के बाद से महज एक से दो किलोमीटर की दूरी रह जायेगी. ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है की पुलिया के निर्माण होने से आसपास के कई गांव के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इससे बरसात के दिनों में बच्चों का पढ़ाई बाधित नहीं होगा. अंबा बाजार से दूरी कम होने से आसपास के इलाकों में विकास की गतिविधि तेज होगी. ग्रामीणों के अनुसार आसपास के लोगों से चंदा इकट्ठा कर छलका या पुलिया का निर्माण करने की तैयारी भी चल रही है. इस वर्ष लोगों द्वारा कुछ सहयोग राशि दिया गया था. जिससे गिट्टी एवं बालू गिराया गया है, परंतु पैसे के अभाव में इस वर्ष कार्य शुरू नहीं हो सका. यदि प्रशासनिक स्तर पर या प्रतिनिधि द्वारा कार्य नहीं कराया जाता है, तो अगले वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से पुलिया निर्माण करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है