औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में डेंगू के डंक से दहशत का माहौल बन गया है. 100 से अधिक लोग अब तक डेंगू के शिकार हुए है. ये अलग बात है कि औरंगाबाद में इनकी पहचान संदेहास्पद तौर पर हुई है. लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. तीन दिन के भीतर 30 से अधिक संदेहास्पद मरीज मिले है. रविवार से मंगलवार के बीच जांच कराने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. बड़ी बात यह है कि निजी क्लिनिकों में भी डेंगू के मामले लगातार पाये जा रहे है. एक अगस्त से 17 सितंबर तक 287 सैंपल की जांच की गयी. अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि अब तक 88 लोग संदेहास्पद पाये गये है. 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी हुई है. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें रेफर किया गया है. अस्पताल के लैब में हर दिन डेंगू से संबंधित मरीजों की जांच हो रही है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि आम लोगों को डेंगू से बचने की आवश्यकता है. सही समय पर उपचार कराने से मरीज की स्थिति जल्द बेहतर हो जाती है. थोड़ी सी भी शंका हो तो बिना देर किये अस्पताल पहुंचे. ज्ञात हो कि बारिश के इस मौसम में डेंगू से दहशत का माहौल बन गया है. जिन जगहों पर काफी दिनों से गंदे पानी का जमाव है वहां डेंगू पनपने की आंशका है. बुखार, सर्दी-खांसी के मरीजों की भीड़ सी लग गयी है. तमाम अस्पतालों में वायरल बुखार की जांच आम बात बन गयी है. इसी बीमारी के दौरान लापरवाही बरतने वाले लोग डेंगू का शिकार हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है