पचरुखिया से डेटोनेटर व कारतूस जब्त, अज्ञात नक्सलियों पर केस दर्ज

औरंबाद न्यूज : पचरुखिया शिकारी कुआं पहाड़ी क्षेत्र की एक गुफा से 99 पीस इंसास के कारतूस, 25 पीस डेटोनेटर, एके-47 का एक कारतूस, वाकी-टॉकी, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:50 PM

औरंबाद न्यूज : पचरुखिया शिकारी कुआं पहाड़ी क्षेत्र की एक गुफा से 99 पीस इंसास के कारतूस, 25 पीस डेटोनेटर, एके-47 का एक कारतूस, वाकी-टॉकी, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद

औरंगाबाद नगर.

अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया के इलाके में एक बार फिर पुलिस को सफलता मिली है. नक्सलियों की जड़ को खत्म करने के लिए जारी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इस बार भारी मात्रा में कारतूस के साथ डेटोनेटर आदि बरामद किये गये हैं. सच कहा जाये, तो नक्सलियों के मंसूबे को एक बार फिर पुलिस ने नाकाम किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस एवं बिहार एसटीएफ की टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया शिकारी कुआं पहाड़ी क्षेत्र की एक गुफा से 99 पीस इंसास के कारतूस, 25 पीस डेटोनेटर, एके-47 का एक कारतूस, वाकी टॉकी, नक्सली साहित्य आदि सामान बरामद किया है. इस संदर्भ में मदनपुर थाना में कांड संख्या-516/24 दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात नक्सलियों को आरोपित बनाया गया है. एसपी अंब्रीश राहुल ने बताया कि पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है व नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

पुलिस को लगातार मिल रही सफलता

ज्ञात हो कि पचरुखिया का जंगल बेहद संवेदनशील माना जाता रहा है. कभी इस इलाके में शाम होने से पहले ही सन्नाटा पसर जाता था. नक्सली इसे अभेद किला मानते थे. पचरूखिया के इलाके में चारों तरफ से नक्सलियों ने आइइडी बिछा रखा था. हालांकि, जैसे-जैसे पुलिस का शिकंजा कसता गया, वैसे-वैसे नक्सलियों में भगदड़ की स्थिति बन गयी. बड़े–बड़े नक्सली पकड़े गये और बचे-खुचे भागने पर मजबूर हो गये. पिछले दो-तीन माह की बात की जाये, तो एक नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में इस इलाके से केन व प्रेशर आइइडी को बरामद किया गया है. वैसे पहाड़ की गुफा से मिले विस्फोटकों से ऐसा प्रतीत होता है कि अभी भी नक्सल गतिविधियां जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version