देव. देव में लगने वाले चार दिवसीय चैती छठ मेला का उद्घाटन शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री, उपविकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह व एसडीओ संतन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए देव विख्यात है. यह स्थल बिहार की ऐतिहासिक धरोहर है. बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों से व्रती यहां छठ करने आते हैं. यहां भक्ति देखते ही बनती है. डीएम ने कहा है कि देव मेले में आनेवाले छठ व्रतियों को किसी भी समस्या नहीं होगी. श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडाल लगाया गया है. पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है और सूर्यकुंड तालाब में अर्घ दान करने के लिए सभी मुख्य पथों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. हमारे पदाधिकारी लगातार अपनी निगाहें इन सभी व्यवस्थाओं पर जमाये हुए हैं. देव में आने वाले छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं, जो लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. सभी के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण संपन्न होता है. संचालन शिक्षक हेरम्ब मिश्रा ने किया. इस दौरान सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, डीसीएलआर, एसडीपीओ-2 अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार, डीएसपी अनु कुमारी, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ दीपक कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, एसआइ प्रेम कुमार, एसआइ नीतीश कुमार, सीडीपीओ श्वेता रानी, राजस्व अधिकारी रजनीश कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
ऐतिहासिक धरोहर है देव सूर्य मंदिर : डीएम
श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडाल लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement