24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा देवकुंड धाम

लाखों भक्तों ने की पूजा-अर्चना

औरंगाबाद/गोह. सावन की चौथी सोमवारी को भक्तों की आस्था चरम पर जा पहुंची. पूरी निष्ठा से श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोगों ने जलभिषेक कर पूजा-अर्चना की. अदरी नदी तट स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, न्यू एरिया शिव मंदिर, ओवरब्रिज पंचदेव मंदिर, बिजली ऑफिर शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. सबसे अधिक भीड़ देवकुंड धाम में उमड़ी. हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा देवकुंड धाम गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बाबा दुधेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की. आसपास के जिलों के अलावा काफी संख्या में भगवान शिव की आराधना करने पहुंचे. दुधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन का दौर रात एक बजे से ही शुरू हो गया था. देवकुंड स्थित सहस्त्र धारा तालाब घाटों पर स्नान कर श्रद्धालु शिव की पूजा अर्चना के लिए शिवालय पहुंचे. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया था. मंदिर की क्षमता के अनुरूप एक मार्ग से श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश कराया गया तो दूसरे मार्ग से सुरक्षित श्रद्धालुओं की निकासी करायी गयी. जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक लगभग एक किलोमीटर तक लगी रही. पूरे देवकुंड नगरी के परिक्षेत्र में मेला भी लगा रहा जो पूरे सावन माह तक रहेगा. श्रद्धालुओं ने विल्व पत्र, चंदन, भांग धतूरे, दूध व शम्मी पत्रों से महादेव की पूजा की. संध्या समय महादेव की विशेष आरती भी की गयी और बाबा का भव्य शृंगार किया गया. थानाध्यक्ष अनंत कुमार द्वारा सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गये. छोटे-छोटे बैरिकेड लगाकर बाकायदा सुरक्षा का मास्टर प्लान बनाया गया था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गयी. इसके अलावा दूर-दराज से देवकुंड पहुंचे श्रद्धालुओं को कम असुविधा हो इसका भी देवकुंड प्रशासन ने ध्यान रखा. सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं का भी ध्यान दिया गया. देवकुंड में मठाधीश कन्हैयानंद पुरी ने भोजन, जलपान, चाय, गर्मजल और ठहरने का उत्तम प्रबंध किया. वहीं कावरियां व श्रद्धलुओं की सुरक्षा की कमान देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने संभाल ली थी. जगह-जगह सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. देवकुंड थनाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि चौथी सोमवारी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. इधर मठाधीश कन्हैयानंद पुरी की देखरेख में महाप्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर भाविप की टीम एवं ग्राम रक्षा दल ने भी सहयोग किया. समाजसेवी मनोज शर्मा, अभाविप के जिला संयोयक अभय कुशवाहा, गौरव मिश्रा, गुड्डू , सुजीत, सुमित, मृत्युजंय, मनीष, रोहित, श्रीकांत, संजीत, सुधीर, प्रिंस, रौशन, पवन, अंकित सहित विभिन्न इकाइयों के 39 सदस्यीय टीम सेवा कार्य में लगे रहे. वहीं ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, लवकुश कुमार, अजय विद्यार्थी, राकेश कुमार, धनंजय कुमार, रिना कुमारी, विजयंती कुमारी, शिला कुमारी, छोटू कुमार, सूरज कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें