11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारपेट से होकर छठ घाट पहुंचेंगे व्रती

औरंगाबाद न्यूज : भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करने केलिए सज-धजकर तैयार हो रहे घाट

औरंगाबाद न्यूज : भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करने केलिए सज-धजकर तैयार हो रहा घाट,

औरंगाबाद कार्यालय.

आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार से नहाय-खाय के साथ होगी. औरंगाबाद जिले में 25 लाख से अधिक व्रती इस बार अर्घ अर्पित करेंगे. तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. खासकर, जिला मुख्यालय की बात की जाये, तो इस बार नगर पर्षद पहले से कुछ अधिक बेहतर करने के प्रयास के साथ काम कर रही है. वैसे जिला मुख्यालय के सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. घाटों की सफाई के साथ-साथ रंग-रोगन किया जा रहा है. यूं कहें कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. रविवार को शहर के कुछ घाटों की पड़ताल की गयी, तो पता चला कि लगभग घाटों पर साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ जगहों पर सफाई भी की जा रही थी. बैरिकेडिंग का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद मुख्यालय में नगर पर्षद द्वारा आठ घाटों को चिह्नित किया गया है. नगर पर्षद द्वारा बताया गया कि सभी घाटों पर नहाय-खाय के दिन तक सौंदर्यीकरण का कार्य संपन्न हो जायेगा.

व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

नगर पर्षद द्वारा सभी घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं बनायी जा रही हैं. सड़क से घाट तक पहुंचने में पैदल व्रतियों को कंकड़–पत्थर से परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब उन्हें इससे छुटकारा दिलाने की कोशिश की जा रही है. नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घाट तक पहुंचने वाले रास्ते में कारपेट बिछाये जायेंगे, जिससे होकर व्रती घाट तक पहुंचेंगे. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

श्रद्धालुओं को मिलेगा आरओ का पानी

अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट, जसोइया घाट, तिवारी घाट, गंगटी घाट समेत तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था बनायी गयी है. शुद्ध व ताजे पानी की व्यवस्था होगी. जिस घाट पर कमेटी द्वारा पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं करायी जायेगी, वहां नगर पर्षद के सौजन्य से रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. घाट तक जाने वाली सड़क में लाइट लगायी जायेगी.

हर घाट पर होगा चेंजिंग रूम

अध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय के चिह्नित घाटों पर चेंजिंग रूम के साथ-साथ अस्थायी शौचालय की व्यवस्था बनायी जा रही है. घाटों पर व्रतियों को वस्त्र बदलने में परेशानी होती थी, जिसे दूर करने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था बनायी जा रही है. कुछ घाटों पर शौचालय बने हैं, लेकिन आवश्यकताओं को देख अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.

आज दीपोत्सव के साथ होगी गंगा आरती

महापर्व छठ के नहाय-खाय से एक दिन पहले यानी चार अक्तूबर को अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर दीपोत्सव सह गंगा आरती का आयोजन होगा. बड़ी बात यह है कि इस बार कार्यक्रम का आयोजन सरकारी स्तर पर होगा. ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से सूर्य मंदिर घाट पर मां गंगा आरती समिति के तत्वावधान में दीपोत्सव सह गंगा आरती का आयोजन होते रहा है. अब यह आयोजन सरकारी रूप ले लिया है. इससे भी बड़ी बात यह है कि जिस दिन कार्यक्रम का आयोजन होता था, उसी दिन सरकारी स्तर से कार्यक्रम आयोजित होगा. मां गंगा आरती समिति के संयोजक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि अब सरकारी स्तर पर दीपोत्सव सह गंगा आरती का आयोजन होगा. जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम की गतिविधियां आयोजित होंगी. मां गंगा आरती समिति के तमाम सदस्य अपनी भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें