24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

पत्नी का इलाज कराने जा रहा था गया

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी करधनी रजक के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि करधनी रजक अपनी पत्नी के साथ गया के एक निजी अस्पताल में दवा कराने के लिए जा रहा था. रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गया जाने के लिए वह टिकट घर से टिकट कटाकर ट्रैक के सहारे पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक एक ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना इतनी भयावह थी कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद पत्नी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी, जिसके बाद जीआरपी की टीम पहुंची और फेसर पुलिस से संपर्क कर शव उसके हवाले करा दिया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और चीत्कार उठें. फेसर थाने की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक की तीन बेटी व एक बेटा है. बेटा अरविंद कुमार दूसरे प्रदेश में रहकर निजी कंपनी में जॉब करता है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि रेलवे ट्रैक पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. थोड़ी सी चूक और लापरवाही आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ जाती है. इस घटना में भी यही हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें