सड़क दुर्घटना में दिव्यांग युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम
अज्ञात वाहन के धक्के से हुई मौत
ओबरा. एनएच 139 के औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ऊब मोड़ के पास अज्ञात धक्के से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोड़तारा निवासी रघुरई सिंह के 37 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ गोला सिंह के रूप में की गयी है. रविवार की शाम वह ओबरा बाजार से मोबाइल खरीदकर अपने घर ट्राइसाइकिल से जा रहा था. उसी दौरान ऊब मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर छटपटा रहा था. उधर, से गुजर रहे डायल 112 की पुलिस गश्ती टीम ने घायल युवक को उठाकर ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दुर्घटना में युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढांढ़स बंधाने पहुंचे लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह तीन भाई था. बड़े भाई सुरेंद्र सिंह व मंझला भाई उपेंद्र सिंह बाहर रहकर मजदूरी करते है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजे की प्रक्रिया के उपरांत मुआवजा उपलब्ध करा दिया जायेगा. मुखिया नन्हकू पांडेय, अभाविप नेता पुष्कर अग्रवाल समेत कई लोगों ने युवक की मौत पर शोक संवदेना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है