रेल लाइन परियोजना संघर्ष समिति के जिला संयोजक गिरफ्तार

मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा बिहटा रेलवे ट्रैक को जाम किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:14 PM

दाउदनगर. रेलवे सुरक्षा बल दानापुर पोस्ट की पुलिस ने दाउदनगर थाने की पुलिस के सहयोग से बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन संघर्ष समिति के जिला संयोजक एवं उमरचक निवासी आरपी यादव को गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा पुलिस बल के उप निरीक्षक विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि रेलवे सुरक्षा पुलिस बल द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर ले जाया गया है. गौरतलब है कि छह दिसंबर 2023 को रेलवे लाइन निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा बिहटा रेलवे ट्रैक को जाम किया गया था. रेल प्रशासन की ओर से 11 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में श्री यादव को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर समिति के केंद्रीय संयोजक अजय कुमार ने दूरभाष पर कहा कि समिति के कार्यकर्ताओं को कोर्ट पर पूरा भरोसा है. लगभग चार लोकसभा क्षेत्र की लगभग एक करोड़ 30 लाख जनता की आवाज रेलवे लाइन निर्माण की मांग को लेकर उन लोगों द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है, लेकिन सरकार आम जनता की चिर प्रतिक्षित मांग को अनसुना कर रही है. सरकार और प्रशासन द्वारा आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, इससे आंदोलनकारी दबने वाले नहीं है. रेलवे लाइन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version