13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहा विधिक सेवा प्राधिकार

औरंगाबाद शहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिद्धार्थ पांडेय ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश अर्द्ध विधिक स्वयंसेवकों को दिया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश शामिल है. साथ ही ग्रामीणों को लॉकडाउन व सोशल […]

औरंगाबाद शहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिद्धार्थ पांडेय ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश अर्द्ध विधिक स्वयंसेवकों को दिया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश शामिल है. साथ ही ग्रामीणों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील करने की बात कही. सचिव के निर्देश पर प्राधिकार के अर्धविधिक स्वयं सेवक लगातार जागरूकता अभियान पूरे जिले में चला रहे हैं.

इधर, दूसरी ओर प्राधिकार के सचिव के निर्देश पर मंडल कारा में जेल विजिटिंग लायर अंजनी कुमार सिंह तथा विधिक सेवा प्राधिकार रिटेनर अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये गये उपायों, साफ सफाई, खाने एवं शौचालय के उपयोग के समय सोशल डिस्टैंसिंग की व्यवस्था को देखा. वहीं जेल प्रशासन के साथ मिल कर कैदियों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिद्धार्थ पांडेय ने यह अपील की है कि विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हर तरह की सुविधाएं सरकार के साथ मिल कर आमलोगों को दिलाने की कोशिश की जा रही है. अगर किसी को भी कोई समस्या दिखती है तो वह खुल कर बताये. उनकी हर संभव मदद की जायेगी. यह जानकारी प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें